Blog Archive

Tuesday, 17 January 2017

गांधी की डगर पे मोदी दिखाओ चल के ये चरखा है तुम्हारा जवाहर तुम्ही हो

गांधी की डगर पे मोदी दिखाओ चल के
ये चरखा है तुम्हारा जवाहर तुम्ही हो कल के

लोगो के तंज सहना नोटबंदी पे चुप ही रहना
लखटकिया सुट पहन कर खुद को फकीर कहना
चल दोगे एक दिन तुम फिर वल्ड टूर पे निकल के
गांधी की डगर पे मोदी दिखाओ .....

अपनेहो या पराये सब ही रहे घबराये
देखो जेटली तुम्हारा कब तक साथ निभाये
अन्डे हूये है सस्ते जाना चौराहो पे संभल के
गांधी की डगर पे मोदी दिखाओ ......

कैशलेसियत के सर पर पेटीएम का ताज रखना
जनधन की भेट लेकर चाइना की लाज रखना
डोनेशन नया मिलेगा और माल झोला भर के
गांधी की डगर पे मोदी दिखाओ
Hemant Malviya

No comments:

Post a Comment