Blog Archive

Wednesday, 18 January 2017

मोहसीन के दर्दनाक हादसेपर भारत मे बसे करोडो मुसलमानों कि कहानी बयान करता- गित

क्या इस वतन मे मुसलमान होना गुनाह है ?😔😖😭
मोहसीन के दर्दनाक हादसेपर; अदालत के आये फैसलेपर और क्या बोले ?

ये गित भारत मे बसे करोडो मुसलमानों कि कहानी बयान करता है....
जो इस मिट्टीसे महोब्बत करता है पर बार बार गद्दार करार दिया जाता है !

तीजा तेरा रंग था मैं तो

तीजा तेरा रंग था मैं तो…
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला तू ही आन्
मौला मेरे ले ले मेरी जान....

तेरे संग खेली होली
तेरे संग की दिवाली
तेरे अंगनो की छाया
तेरे संग सावन आया
फेर ले चाहे तू नज़रें चाहे चुरा ले
लौट के तू आएगा रे शर्त लगा ले
तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो…..
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला तू ही आन्
मौला मेरे ले ले मेरी जान
मौला मेरे ले ले मेरी जान…….

मिट्टी मेरी थी तू ही
वहीँ मेरे घी और चूरी
वहीँ रान्झे मेरे वहीँ हीर
वही सेवैयां वहीँ खीर
तुझसे ही रूठ ना रे तुझे ही मनाना
तेरा मेरा नाता कोई दूजा ना जान
तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो…..
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला तू ही आन्
मौला मेरे ले ले मेरी जान
मौला मेरे ले ले मेरी जान……।

(चक दे इंडिया)

No comments:

Post a Comment