Blog Archive

Monday, 29 May 2017

ना मस्जिद की बात हो,न शिवालों की बात हो

ना मस्जिद की बात हो,न शिवालों की बात
हो,
प्रजा बेरोज़गार है, पहले निवालों की बात हो.
मेरी नींद को दिक्कत ना भजन से ना
अज़ान से है,
मेरी नींद को दिक्कत मरते हुये जवान
और खुदकुशी करते किसान से है...

👌👌👌👌👍👍👍

No comments:

Post a Comment